बदायूँ : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी बदायूँ के निर्देश पर आज दिनांक 17.10.2022 को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नवादा चौराहे बदायूँ पर पनीर , ब्रेड , चाय एवं खोया का नमूना संग्रहीत किया ।
उसके पश्चात बिल्सी तहसील में उपजिलाधिकारी बिल्सी क्षेत्राधिकारी बिल्सी , सहायक आयुक्त ( खाद्य ) 11 बदायूँ , प्रभारी निरीक्षक बिल्सी के साथ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा लल्लू हलवाई के प्रतिष्ठान से दही एवं छेना की मिठाई का नमूना एवं सौरभ स्वीट्स से छेना की मिठाई का नमूना , भुवनेश किराना स्टोर से बेसन का नमूना नियमानुसार संग्रहीत किया गया है । उसके पश्चात टीम बिल्सी बाजार में खैरी रोड पर स्थित मसाला निर्माण इकाई का निरीक्षण किया वहाँ पर कोई व्यक्ति नही मिला । मसाला निर्माण परिसर को सील कर दिया गया है । टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण चन्द्रविजय सिंह, राजीव कुमार , सतेन्द्र सिंह तोमर , शहाबुद्दीन दोस्त , देवकान्त, भूपेन्द्र सिंह , शम्भू दयाल, एतीस कुमार शामिल थे । उपरोक्त कार्यवाही दीपावली तक जारी रहेगी ।