कुंवरगांव संवाददाता
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पावन पर्व के शुभ अवसर पर नगर कुंवरगांव में प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर को हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी बडे ही भव्य तरीक़े से सजाया गया।इसके लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं।
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के इस मौके पर घर-घर में बच्चों ने राधा और कृष्ण जी का सुंदर रूप धारण कर अपने-अपने फोटोज शोसल मीडिया पर भी शेयर किए जिन्हें देखकर लोगों ने जमकर इन बच्चों की तारीफ की।
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शाम को प्रचीन ठाकुरद्वारा मंदिर पर गिरधर जागरण पार्टी बदायूँ द्वारा भजनसंध्या का आयोजन किया गया जहां देर रात तक कन्हैया के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे तथा राधा और कृष्ण बने बाल कलाकारों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान मंदिर प्रबंधक शैलेन्द्र पाल सिंह ऐडवोकेट, ओमेंद्र पाल सिहं,मुनेंद्र पाल सिंह,डा० जुगेंद्र पाल सिंह,पूत्तूलाल गुप्ता, यशवीर सिंह, शेष माहेश्वरी,अनुराग त्रिगुणायत, मोहित त्रिगुणायत
अतरप्रताप सिंह,बट्टू शर्मा, अजय सक्सेना,भोलू पंडित,अमन रस्तोगी,तरुण सक्सेना, भोले सिंह,लखन प्रताप सिंह सहित सभी कृष्ण भक्त मौजूद रहे।