*पटियाली।* परिषदीय परीक्षाऐं शुरू होने से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शशीकांत यादव के निर्देशन में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं आपको बता दें कि सोमवार से परिषदीय परीक्षाएं शुरू हो रही हैं बच्चों एवं अध्यापकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर पटियाली में परिषदीय परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए बेहतर प्रबंध करते हुए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं
प्रत्येक विद्यालय तक परिषदीय परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न पत्रों का बंडल संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक के माध्यम से पहुंचा दिया गया है जिससे किसी भी विद्यालय स्टाफ को परेशानी का सामना न करना पड़े परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को प्राथमिक शिक्षक संघ पटियाली के ब्लॉक अध्यक्ष/एमडीएम प्रभारी एवं न्याय पंचायत रम्पुरा के नोडल शिक्षक प्रदीप यादव एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बेहतर अंजाम दिया गया है खंड शिक्षा अधिकारी पटियाली श्री शशिकांत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यालय तक सभी प्रश्न पत्र पहुंच चुके हैं।