बदायूँ : 23 जून। उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में ’डेन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लॉन्गेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी द्वारा मार्ग पर होने वाली दुघर्टनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपायों की विस्तृत रूप से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रामबचन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों जैसे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा बिना सीट बेल्ट के वाहन का संचालन न करने आदि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुहेल अहमद, यात्रीकर अधिकारी रमेश प्रजापति, सम्भागीय निरीक्षक विकाश कुमार यादव कार्यालय के कर्मचारीगण तथा विभिन्न यूनियनों के ट्रांस्पोर्टर उपस्थित रहे।
—–