संजय शर्मा
महिलाओं के अवकाश में भी संत की सरकार का दोहरा चरित्र- मृदुलेश यादव
क्यों नहीं मिला आखिर महिला रसोइयों को ललही छठ का अवकाश
बदायूं । रसोइया संगठनों के संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक साझेदारी आज सहयोगी संगठन मौन
ललेही छठ जैसे पावन त्यौहार पर रसोइयों कर्मियों ने की जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मृदुलेश यादव ने कहा जून और जनवरी के महा में कार्य करने के बाद भी सरकार रसोइयों का मानदेय नहीं देती है हद तो तब हो जाती है जब महिलाओं के विशेष अवकाश में भी सरकार पक्षपात करती है हैरानी की बात है सनातनी परंपराओं को संरक्षण देने वाली एक संत की सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती
जिलाध्यक्ष तुलसी मोर्य के नेतृत्व में रसोइयों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगे महा जनवरी एवं जून का मानदेय कार्य करने के बावजूद भी सरकार द्वारा नहीं दिया जाता है उक्त दोनों माह का मानदेय दिलवाए आदेश लागू कराए।शासन द्वारा पूर्व घोषित 500 रुपए मासिक मानदेय वृद्धि जल्द से जल्द लागू हो।महिलाओं के विशेष अवकाश रसोईया कर्मियों को भी देय हो
जिला सचिव शायशा बेगम ने कहां की रसोइयों की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है संगठन के दिए हुए निर्देशों का हम सभी लोग पालन करें ।
इस अवसर पर ब्लॉक सह संयोजक मोहनलाल , प्रेमपाल फूल सिंह महेश बाबू, सुनीता जी, श्रीमती आज्ञा देवी, शिव धारा, गंगा देवी, भगवान, श्री गुड्डी देवी, राजवती, वीरवती, लक्ष्मी, मुन्नी देवी, रामदुलारी, राम श्री संगीता शर्मा, मानदेवी, सोमवती शरबती पिंकी, मधुबाला, प्रियंका, जय देवी, समेत दर्जनों रसोइया मौजूद रहीं।