संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
पशुओं को दिखाने आने वाले पशु पालक उठा रहे परेशानी
मिरहची, एटा–विगत कई दिनों तक निर्वाध रूप से हुई बारिस के कारण पशु चिकित्सालय परिसर ने तलैया का रूप धारण कर लिया है। बीमार पशुओं को दिखाने आ रहे पशु पालकों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
पानी की उचित निकासी न होने के कारण पशु चिकित्सालय पर बीमार पशुओं को दिखाने आने वाले पशु पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों में रामनिवास, नाथूराम, कालीचरन, राधेश्याम, चरन सिंह, प्यारेलाल, जमुना प्रसाद, हीरालाल, नरेश कुमार आदि ने जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल से पशु चिकित्सालय परिसर में इण्टरलॉकिंग कार्य कराये जाने के लिये अधीनस्थों को निर्देशित किये जाने की मांग की है ताकि पशुओं को दिखाने आने वाले ग्रामीणों को गंदगी वाले पानी से होकर न गुजरना पड़े। पिछले काफी दिनों से पशुओं को कृत्रिम गर्माधान करने के लिये बना अड़गड़ा छतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन उसको बनवाने के लिये भी उनके पास कोई बजट का प्रावधान नहीं है, जिससे वह अड़गड़ा बनवा सकें।
———-
इण्टरलॉकिंग कराने के लिये कई बार दे चुके हैं प्रस्ताव
———-
राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अमित कौशल ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में इण्टरलॉकिंग कार्य कराये जाने के लिये वह कई बार प्रस्ताव बनाकर दे चुके हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने उनके प्रस्ताव पर विचार नहीं किया।
फोटो कैप्सन–राजकीय पशु चिकित्सालय मिरहची परिसर बारिश का पानी भरने से बना तलैया।