संवाद सूत्र, मिरहची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारत निर्वाचन आयोग सक्रिय भूमिका में आ गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समस्त बीएलओ ने पोलिंग बूथ पर बैठकर नये वोट बनाये जाने के क्रम में प्राथमिक विद्यालय मिरहची प्रथम पर तैनात बीएलओ ने पांच पुरुष और चार महिलाओं के परिवर्धन हेतु आवेदन लिये।
प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बैठे तीन बीएलओ संजीव कुमार वर्मा, मालविका राना एवं अखिलेश शर्मा के पास क्रमश: सजीव कुमार वर्मा के पास दो पुरुष एक महिला, मालविका राना के पास एक पुरुष व एक महिला और अखिलेश शर्मा के समक्ष दो पुरुष व दो महिलाओं के नवीन वोट बनने के लिये आवेदन आये। मिरहची पोलिंग बूथ पर नये वोट बनाने के लिये बैठे बीएलओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि उपरोक्त नये वोट 7,13,21,27 नबंवर को बूथ पर दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, जन्मतिथि की छायाप्रति जिसमें आवेदित की उम्र18 वर्ष दर्शाई गई हो, राशनकार्ड की छायाप्रति, परिवार के किसी भी सदस्य की वोटरकार्ड की छायाप्रति आदि प्रमाणपत्र लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीएलओ उपस्थित मिलेंगे जिनको वोट परिवर्धन, अपमार्जन और संसोधन कराने के लिये संपर्क कर सकते हैं।
