बदायूँ शिखर

विशेष संवाददाता — कु. गौरी त्रिपाठी

अयोध्या: पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पांच अगस्त के दिन रामलला जिस पोशाक को पहनेंगे, उसे भी सिला जा रहा है। अयोध्या में एक परिवार है जो पिछली चार पीढ़ियों से रामलला के लिए पोशाक बनाने का काम करता है। इस परिवार के टेलर भगवत प्रसाद प्रधानमंत्री के अयोध्या आने से बेहद खुश हैं। वे कहते हैं पीएम बहुत पवित्र दिन पर यहां आ रहे हैं।
टेलर शंकर लाल बताते हैं कि भगवान राम की मूर्ति के लिए पोशाक बनाने का काम हम चार पीढ़ियों से कर रहे हैं। टेलर भगवत प्रसाद और शंकर लाल उस पोशाक को भी बनाने में लगे हैं, जिसे भगवान राम की मूर्ति को भूमि पूजन के दिन पहनाया जाएगा।
टेलर भगवत प्रसाद कहते हैं कि प्रधानमंत्री बेहद पवित्र दिन अयोध्या आ रहे हैं। यह दिन काफी इंतजार के बाद आया है। राम मंदिर के लिए संघर्ष हमारे पैदा होने के पहले से चल रहा है। यह दिन अयोध्या और पूरे देश के लिए बेहद खास होने वाला है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को खुद यहां पहुंचे थे। सीएम योगी ने यहां के साधु-संतों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। उन्होंने कहा था कि भूमि पूजन के दिन सभी लोग दिवाली मनाएं क्योंकि अयोध्या के बगैर दिवाली की कल्पना नहीं की जा सकती है। सीएम योगी ने कहा था कि 500 साल के इंतजार के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *