संवाद सूत्र, मिरहची: थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में आलू और सरसों की फसल में पानी लगा रहे किसान की सुबह को समर की टोंटी से पानी पीते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर निवासी किसान कमलेश पुत्र भागीरथ सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष शनिवार की रात्रि अपने खेतों में बोई आलू और सरसों की फसल में ताऊ शेषपाल पुत्र रामदास की समर से पानी लगा रहे थे। पूरी रात्रि पानी लगाते लगाते सुबह लगभग साढ़े तीन बजे कमलेश को प्यास लगी। पानी पीने के उद्देश्य से कमलेश फावड़ा खेत की मेंड पर रखकर समर के पास पहुंचकर समर की टोंटी में मुंह लगाकर पानी पीने को झुका उसी समय समर में आ रहे करंट से चिपककर वह धरती पर गिर पड़ा। थोड़ी देर पश्चात समर स्वामी शेषपाल समर के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने कमलेश को मूर्छित पड़े देखा तो उन्होंने अनुमान लगा लिया कि कमलेश बिजली करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में शेषपाल ने कमलेश के परिजनों को कमलेश के बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन कमलेश को लेकर मेडीकल कॉलेज पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। कमलेश की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
फोटो कैप्सन–मृतक कमलेश का फाइल फोटो।
