बदायूँ : पीआरवी 1285 को गुरूवार समय 12:13 बजे इवेंट 4495 पर थाना सहसवान अंतर्गत हरदत्तपुर से कॉलर ने एक्सीडेंट की सूचना मिली | उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो जानकारी हुयी कि ऑटो और मोटसाइकिल की आमने सामने से टक्कर हो गयी है, जिस कारण से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था एंव काफी खून बह चुका था | पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराया तथा घायल व्यक्ति को पीआरवी वाहन से सीएचसी सहसवान ले जाकर भर्ती कराया तथा घटना के सम्बन्ध में घायल के परिजनों को अवगत कराया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *