लखनऊ । आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने से वंचित किसानों की मदद के लिए योगी सरकार सोमवार से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तीन दिन का ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ अभियान चलाएगी।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार सत्यापन अनिवार्य हो जाने के कारण बड़ी संख्या में ऐसे किसान, जिनका आधार नंबर गलत है या आधार कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार डाटाबेस में नाम फीड नहीं हुआ है, उनकी किसान सम्मान निधि का भुगतान केंद्र सरकार ने रोक दिया है। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए पीएम किसान समाधान दिवस के रूप में तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित किसान एक से तीन फरवरी तक कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर आधार कार्ड व बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कम से कम एक किस्त मिली है, लेकिन उनका आधार नंबर या नाम गलत है, उनका विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त कर शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराकर डाटा दुरुस्त कराने के निर्देश दिये गए हैं। यह भी कहा गया है कि प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए भी लंबित मामलों का समाधान कराया जाए। इसके लिए कृषि तथा अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों को जरूरत के मुताबिक तीन दिन के लिये राजकीय बीज गोदाम पर तैनात किया जाए।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि राज्य सरकार अब तक प्रदेश के 74.26 लाख किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 1622.60 करोड़ रुपये की धनराशि भेज चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *