बदायूँ : भाजपा कार्यालय महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कल से प्रारंभ हो रहे सेवा पखवाड़ा की योजना समीक्षा बैठक की।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा 17 सितंबर को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता समर्थक और शुभचिंतक जिला अस्पताल (पुरुष) बदायूं में सुबह 10:00 बजे रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा करेंगे। रक्तदान शिविर में सांसद सभी विधायक, एमएलसी, अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व विधायक, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन समेत सभी जनप्रतिनिधि तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा 17 सितंबर को जनपद बदायूं के 21 निकाय (नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत) में मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जो 17 सितंबर प्रारंभ होकर 19 सितंबर तक लगी रहेंगी।
उन्होंने कहा 18 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं निकट रोडवेज बस स्टैण्ड में सुबह 9:00 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा उपचार हेतु स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक, फिजीशियन, बाल रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, नेत्र, सर्जन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ समेत तमाम विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत नेकपाल कश्यप शैलेंद्र मोहन शर्मा डॉ आशीष शर्मा धीरज पटेल गोविंद पाठक केशव चौहान सीमा राठौर सहदेव सागर ज्ञानेन्द्र चौहान आशीष शाक्य अमित सिंह अनुभव उपाध्याय उपस्थित रहे।