शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद इकाई के द्वारा 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के निमित्त पुरुषोत्तम इण्टर कॉलेज जलालाबाद में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर विस्तारक निकल राजपूत ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें
प्रथम स्थान – आकांक्षा ,द्वितीय स्थान – आरती व तृतीय स्थान – कोमल ने प्राप्त किया।
जिसमें नगर विस्तारक निखिल राजपूत ,नगर सह मंत्री दिव्या , कार्यक्रम संयोजक निधि , सह संयोजक काजल जोशी , आकांक्षा , समरीन आशिफा , अक्षय गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।