बिनावर
बिनावर बिजली घर में रोड क्रॉसिंग पर बनी पुलिया बंद होने के कारण बारिश का सारा पानी बिना पर बिजली घर में ही भर गया कंट्रोल रूम में मशीनों आदि में भरे पानी के कारण पिछले १२ घंटे से अधिक टाइम हो गया जिसको बिनावर बिजली घर के स्टाफ ने मिलकर पुलिया की सफाई करके निकालने का काम बारिश रुकने के बाद से ही शुरु कर दिया मगर अभी तक पानी पूर्ण रूप से नहीं निकल पाया है जिस कारण बिनावर बिजली घर से संबंधित समस्त ग्राम वासियों को संभावित रूप से अगले 24 घंटे तक को बिजली ना मिल पाने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिजली की मशीनों में पानी भरने के कारण बिजली घर बंद पड़ा है बिजली घर बहुत ही पुराना है मशीनें बहुत ही जर्जर तथा पुरानी जनरेशन की है जिस कारण आए दिन मशीनें खुद ही खराब होती रहती हैं ऐसे ही में खराब मौसम के चलते मशीनों पर संकट और गहरा गया है पानी भर जाने से कंट्रोलर इत्यादि में शार्ट होने की संभावना के चलते पूर्ण रूप से सुबह तक का इंतजार किया जाएगा जिसके चलते बिनावर क्षेत्र की बिजली गुल होने की संभावना और बढ़ गई।