पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिला महिला चिकित्सालय बदायूॅ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा 09 नवजात कन्याओं की माताओं को बेबी किट उपलब्ध कराते हुये केक काटकर कन्या के जन्म की बधाई दी तथा कन्या सुमंगला योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय में जानकारी दी गई।

महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्ड लाइन 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पश्चात वन स्टाप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसने वन स्टाप सेन्टर से संबंधित समस्त स्टॉफ उपस्थित पाया गया वन स्टॉप सेंटर में संवासित 8 पीड़िताओ से पुलिस अधीक्षक द्वारा वार्ता की गई वार्ता के दौरान पीड़िताओ द्वारा बताया गया हम लोगो को सेन्टर पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही है। वन स्टाप सेन्टर पर सभी अभिलेख व सीसीटीवी कैमरे सुव्यवस्थित तथा साफ-सफाई पाई गई तथा वन स्टॉप सेंटर के चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए कि बाहरी व्यक्ति को यहां आने नहीं दिया जाए सुरक्षा के प्रति हमेशा सचेत रहें इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, महिला कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता जिला समन्वय छवि वैश्य व रूचि पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता भमरपाल सिंह चौकी प्रभारी वन स्टाप सेन्टर सपना जयसवाल अरविन्द वर्मा क्वालिटी मैनेजर तथा वन स्टॉप सेंटर की महिला आरक्षी व महिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *