अवैध कच्ची शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से कुल 114 पउआ अवैध देशी शराब बरामद
कासगंज :पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी थानों में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सोमवार को जनपद कासगंज के थाना सहावर पुलिस द्वारा कुल 03 शातिर अभियुक्तों को कुल 114 पउआ अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.मुन्नालाल पुत्र भागीरथ नि0 ग्राम सतारोई थाना सहावर जनपद कासगंज के कब्जे से 23 पउआ अवैध देशी शराब 2. केहरी सिंह पुत्र डोरीलाल नि0 खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज के कब्जे से 25 पउआ अवैध देशी शराब 3. परमानन्द पुत्र ओमप्रकाश नि0 गणेशपुर थाना सहावर जनपद कासगंज के कब्जे से 66 पउआ अवैध देशी शराब बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सहावर पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
