सिरौली । धड़पकड़ अभियान के तहत आज पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल मुखविर की सूचना पर पुलिस ने एक और खूंखार टॉप टेन अपराधी ग्राम जगबाजपुर के गुड्डू उर्फ ग्रीष्पाल को एक तमंचा दो कारतूस सहित संग्रामपुर में एक बाग में आराम फरमाते गिरफ्तार किया ।कोतवाल अश्विनी कुमार ने बताया कि यह हत्यारा किस्म का खूंखार अपराधी है इसके खिलाफ डकैती, लूट, राहजनी के सिरौली थाने में 4 बदायूं के फैजगंज बेहटा थाने में 4 बरेली के भोजीपुरा थाने 1 संगीन मामले दर्ज है इसकी तलाश में पुलिस काफी दिनों से थी ।या