जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना में मुकदमा अपराध संख्या 599/22 धारा 3/25(1बी)(ए) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अपराधी को न्यायालय भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार मौ0 नई सराय थाना कोतवाली निवासी रुखसार पुत्र मैनुद्दीन को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर 08 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी दौरान एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। कोतवाल हरिपाल सिंह बलिदान ने बताया कि उक्त अपराधी थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। तलाशी के दौरान एक देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध कई मुकदमे पंजीकृत हैं जिसमें थाना कोतवाली में सात मुकदमे पंजीकृत हैं।