संवाद सूत्र, मिरहची: थाना मिरहची पुलिस ने कस्बा में पैदल मार्च के दौरान तीन सटोरिये नगदी व सट्टा पर्ची सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
रविवार की शाम थाना मिरहची के उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकड़े ने तीन सटोरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने सटोरियों के पास से चार हजार चालीस रूपये और सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस को सभी अभियुक्तों ने पूछताछ में कभी कभार सट्टा खेलने की बात स्वीकारी। एस आई जवाहर सिंह धाकड़े, कांस्टेबल अमित कुमार, अरबाज खां ने सभी तीनों अभियुक्तों रमेश चंद्र पुत्र श्रीराम, गंगाराम पुत्र रामस्वरूप निवासीगण मिरहची एवं भंवरपाल पुत्र निहाल सिंह निवासी दलेलपुर मलावन को मुकद्दमा अपराध संख्या 90/22 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत जेल भेजा है।