संवाद सूत्र, मिरहची: चौकी प्रभारी मिरहची जवाहर सिंह धाकरे ने बुधवार को पुलिस चौकी के गेट पर स्टाल लगाकर भीषण गर्मी से गुजर रहे राहगीरों को शर्बत पिलाकर राहत दी। शर्बत पीने वाले राहगीरों ने पुलिस के कार्य की ह्दय से सराहना की।
मंगलवार की दोपहर पड़ रही भीषण गर्मी में पुलिस चौकी मिरहची के कर्मियों ने पुलिस चौकी के सामने स्टाल लगाकर शर्बत की प्याऊ लगाई। शर्बत पीने वाले राहगीरों ने पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना की। शर्बत पिलाने वालों में चौकी प्रभारी मिरहची जवाहर सिंह धाकड़े, कांस्टेबल अमित कुमार, अरबाज खान, प्रमोद कुमार सहित कस्बा के लोगों ने भी पुण्य कार्य में हाथ बंटाया।
फोटो कैप्सन–राहगीरों को शर्बत पिलाते पुलिसकर्मियों सहित एस आई जवाहर सिंह धाकड़े।