बदायूँ : अलापुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भगवान सिंह निवासी ग्राम चौडेरा शिकारपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पुलिस ने कई संदिग्ध दस्तावेज, लैपटाप, स्कैनर और मोबाइल बरामद किया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ दबोचा है।
ट्वीटर पर एक ट्वीट वायरल हुआ कि जिला बदायूँ के कस्बा अलापुर मे बैंक के सामने जन सेवा केन्द्रो पर जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है फर्जी व नकली” की त्वरित जाँच थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा राजपूत जनसेवा केन्द्र चितौरा रोड कस्बा व थाना अलापुर जनपद बदायूं पर जाकर की तो वाक्यात सही पाये गये । फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्त द्वारा गहनता से पूछताछ की तो अभियुक्त उपरोक्त अपने जुर्म की माँफी माँगने लगा । आरोपी भगवान सिंह पुत्र राजबहादुर नि0 ग्राम चौडेरा शिकारपुर थाना अलापुर को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए बुधवार रात्रि पौने आठ बजे राजपूत जनसेवा केन्द्र से गिरफ्तार किया गया।