रिपोर्ट रामू कठेरिया
बरेली सिरौली। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने नगर की नई बस्ती फ़र्जनदनगर में घेराबंदी कर एक टॉप टेन अपराधी सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया ।सिरौली के टॉप टेन की क्षेणी में नामित गुलाम मोहम्मद की पुलिस को काफ़ी समय से तलाश थी ।जिसके पीछे पुलिस ने मुखबिरों का जल बिछा दिया था और आज सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गुलाम मोहम्मद को पकड़ लिया तलाशी में पुलिस को उसके पास से एक 12 बोर तमंचा एक कारतूस बरामद किया पुलिस के मुताबिक इस पर दिल्ली सिरौली में काफी गंभीर धाराओ में मुकदमे दर्ज है ।इसके अलावा पुलिस ने ग्राम कल्याणपुर के भूरे खां को भी एक तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया इसपर सिरौली में गौकशी समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज है ।इसके अलावा रामरहीश बिहारीपुर, नत्थू सिंह ग्राम बिहारीपुर, दिनेश ग्राम सिकटिया ,यूनुस बेग ग्राम शहबाजपुर के वारंटियों को गिरफ्तार कर सभी को अदालत भेजा है ।