*बदायूँ/यूपी-* दिन शनिवार को जिला बदायूँ की कोतवाली दातागंज का मुख्यमंत्री के विश्वसनीय तेजतर्रार, ईमानदार सीनियर आईपीएस पुलिस अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। बताते चले कि कोतवाली दातागंज में सी.ओ दातागंज कर्मवीर सिंह व नायव तहसीलदार आनंद भूषण के अध्यक्षता में चल रहे थाना दिवस में वे बिना किसी सूचना के अचानकआ पहुंचे और ड्यूटी रजिस्टर मांगकर तैनाती की जानकारी ली।

सबकुछ ठीक रहने पर उन्होंने उन्होंने सी.ओ कर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह और अन्य स्टाफ की प्रशंसा की। आईजी के इस निरीक्षण के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में थाने के रिकार्ड ,विभिन्न दस्तावेजों,रजिस्टर आदि के रख-रखाव,लंबित अपराधों की जानकारी, सीसीटीएनएस, बंदी गृह, मालखाना, शस्त्रागार,साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों के निरीक्षण के साथ सियान डेस्क सहित अन्य विंग के बारे में जानकारी लेने के बाद उपलब्ध अधिकारी व विवेचकों की बैठक लेकर लंबित मामलाें की समीक्षा की। उन्होंने ड्यूटी पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने गश्त के साथ अपराधों पर नजर रखने ,क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने के साथ सतर्कता वरतने ,कोतवाली पर आने वाले फरियादियों से साथ मधुर व्यवहार करने,उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के प्रयास करने के निर्देश दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *