जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस को लेकर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा रहे। पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुरूवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड मे केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने झंडा फहराया व परेड की सलामी ली।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने एसएसपी डा. ओ पी सिंह के साथ परेड का निरिक्षण किया।
मुख्य अतिथि को मान प्रमाण दिया गया। एसएसपी ने परेड को शपथ दिलाई।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित किया।
स्कूल- कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस लाइन मे देश भक्ति से संबंधित और सांस्कृतिक सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमे पीआरओ एसएसपी हरेंद्र सिंह, सदर कोतवाल राजकुमार तिवारी, निरीक्षक प्रवेश सिंह उ0नि0 एमटी रामविलास पांडे, उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्विवेदी, मुरलीधर, कमलेश कुमार सिंह, अमरपाल सिंह, अजय पाल सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, समेत आरक्षी राजेन्द्र सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सर्विलांस-एसओजी टीम को प्रशंसा चिन्ह सिल्वर उ0नि0 धरवेन्द्र कुमार, मु0आ0 मुकेश कुमार, विपिन कुमार, शराफत हुसैन और आरक्षी सचिन कुमार प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा, मुख्य आरक्षी भीष्मपाल सिंह यादव, रमेश कुमार और सुभाष चंद्र यादव को दिया गया व अन्य पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों मुख्य अतिथि बीएल वर्मा,व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड ग्राउंड में अतिथि भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये देने की घोषणा की गई।पुलिस लाइन मे गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित किये गये कार्यक्रमों को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे।
कार्यक्रम मे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य , डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ ओपी सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।