बदायूँ । विकलागो को स्थाई जगह में देने में प्रशाशन कर रहा आनाकानी : धर्मेद्रसिह ।

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की एक पंचायत मालवीय आवास गृह पर आयोजित हुई पंचायत में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांग भाइयों को एकजुटता और विकलांगों के अधिकार के बारे में बताया अथवा अन्य संगठन द्वारा विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग व्यक्ति को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया क्षत्रिय विकास कमेटी के जिलाध्यक्ष ठाकुर सुरेश सिंह सिसोदिया ने मालवीय आवास गृह पर आकर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह को शूरवीर महाराणा प्रताप जी का चित्र देखकर अथवा सभी दिव्यांग जनों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया सुरेश सिंह ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियो की सहायता करनी चाहिए और उनके दिल को कभी भी ठेस नहीं पहुंचाने चाहिए जिससे उन्हें कभी ऐसा एहसास न हो कि वह असहाय व्यक्ति हैं धर्मेन्द् सिंह कहा कि विकलांगों के साथ आए दिन अन्याय हो रहा है और जिले के अधिकारी मौन बने बैठे हैं दिव्यांगों की अनेक प्रकार की समस्याएं आ रही हैं उसका समाधान अधिकारी आगे नहीं आ रहे है कई बार सरकार व जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज चुके हैं लेकिन अभी तक कई समस्या हैं जिनका समाधान नहीं हो सका है अभी तक दिव्यांग व्यक्ति को स्थाई जगह की व्यवस्था नहीं की गई है नही ही दिव्यांग व्यक्तियों के अंतोदय राशन कार्ड नहीं बने है नही पात्रता के आधार पर दिव्यांगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है पेंशन छः हजार मासिक की जाए जिला सहयोग सचिव राजेश धड़ल्ले बागरे ने कहा कि दिव्यांगों के साथ दलाली व ठगी का कार्य धडल्ले से चल रहा है जिला अस्पताल की मिलीभगत से दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ठगी की जा रही है और जिला महिला अस्पताल के पास लोकवाणी केंद्र वाले विकलांगों से मोटी रकम लेकर उनके प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं उनकी जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाए मीडिया प्रभारी बन्ने ने बोले सरकार को आंख व कान खोलकर विकलांगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए आए दिन रोडवेज बसें व

सरकारी कार्यालय और पुलिस थानों में उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है समस्याओं का समाधान किया जाए इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह राजेश बागरे विनोद सिंह महात्मा नारायणगिरी किशनपाल सावित्री राजेश विवेक गुप्ता राजू मौर्या राजू कश्यप उमेश वर्मा ललित कुमार मोनू रमेश मनीष गीता देवी सरस्वती मदनलाल सुभाष किशनपाल मुन्ना लाल ओमपाल रामनिवास दान सिंह प्रेमवती मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *