लखनऊ  : पीएम मोदी ने यूपी के सबसे बड़े 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया है। उन्‍होंने अपने भाषण की शुरुआत स्‍थानीय भाषा में की। पीएम ने कहा जोवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि राक्षस का वध किए रहे वो धरती के हम प्रणाम करत हैं। 1857 की लड़ाई में यहां के लोग अंग्रेजन के…। ये धरती के कण-कण मा स्‍वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा। उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया में यूपी और यूपी के लोगों के सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेश हो तो यहां सुल्‍तानपुर में आकर देख सकता है। तीन साल पहले जहां पर सिर्फ जमीन थी वहां से आज इतना शानदार एक्‍सप्रेस वे गुजर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि यह यूपी में नए युग के निर्माण का एक्‍सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्‍यवस्‍था का एक्‍सप्रेस वे है। ये यूपी की शान है। ये यूपी का कमाल है। इसके पहले उद्घाटन समारोह का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से किया गया। एक्‍सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एयरशो में मिराज और सुखोई जैसे अत्‍याधुनिक लड़ाकू विमानों का जलवा भी देखा। इसके बाद वह हरक्‍यूलिस विमान से दिल्‍ली रवाना हो गए।

-पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी, राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी सहित सभी गणमान्‍य लोग वायुसेना का एयरशो देखने के लिए निर्धारित स्‍थल पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद वहां एक-एक कर मिराज, सुखोई और जगुआर जैसे अत्‍याधुनिक लड़ाकू विमान लैंड करने लगे। वायुसेना ने पीएम मोदी के सामने अपना शौर्य दिखाया। विमानों की लैंडिंग के बीच लोगों को उनकी खासियतों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। सबसे पहले मिराज 2000 ने लैंड किया। इसके बाद एक मालवाहक विमान ने लैंड किया जिससे उतरे कमांडोज ने प्रदर्शन किया कि कैसे किसी समस्‍याग्रस्‍त स्‍थान पर पहुंचकर वे स्थितियों को काबू में ले सकते हैं।

-पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा।

-पीएम मोदी ने कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था। लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है।

-पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है, विकास में भेदभाव किया जा रहा है, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे।

-पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे। लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी(सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया।

-पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के मंच से पीएम मोदी ने यूपी की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए वह कई योजनाएं लागू करना चाहते थे लेकिन तब की सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया। विकास में साथ देना तो दूर उन्‍हें तो मेरे बगल में खड़े रहने में भी वोट बैंक के नाराज होने का डर लगता था। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार के लोगों के लिए उत्‍तर प्रदेश का मतलब सिर्फ अपना परिवार होता था।

-पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं

-पीएम मोदी बोले कि पूरी दुनिया में यूपी और यूपी के लोगों के सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेश हो तो यहां सुल्‍तानपुर में आकर देख सकता है। तीन साल पहले जहां पर सिर्फ जमीन थी वहां से आज इतना शानदार एक्‍सप्रेस वे गुजर रहा है। तीन साल पहले जब मैंने इसका शिलान्‍यास किया था तो यह नहीं सोचा था कि एक दिन यहां विमान से खुद उतरुंगा। ये एक्‍सप्रेस वे नए युग के निर्माण का एक्‍सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्‍यवस्‍था का एक्‍सप्रेस वे है।

-पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्‍थानीय भाषा में की। उन्‍होंने कहा कि जोवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि राक्षस का वध किए रहे वो धरती के हम प्रणाम करत है। 1857 की लड़ाई में यहां के लोग अंग्रेजन के…। ये धरती के कण-कण मा स्‍वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा।

– सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी उ.प्र. जो आज़ादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा था। उस पूर्वी उ.प्र. को विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा।

-सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे से यूपी के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्‍होंने प्रदेश में अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों का उल्‍लेख किया और कहा कि कोविड काल की चुनौत‍ियों के बावजूद पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का काम 3 साल में पूरा किया गया। इस एक्‍सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *