संजय शर्मा
बदायूं । उसावां के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सदस्य जिला पंचायत राकेश गुप्ता,उनकी पत्नी शारदा गुप्ता व उनकी माँ शांति देवी की कल देर शाम उनके घर मे घुस कर बर्बरता पूर्ण तरीके से हत्या कर दी गयी।आज उनके गांव सथरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि ये घटना शासन तथा प्रशाषन की घोर लापरवाही का नतीजा है यदि आला अधिकारियों ने समय रहते ठोस कार्यवाही की होती तो ये घटना नही होती।दुःख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी स्व0 राकेश गुप्ता के परिवार के साथ है।हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके पूरे परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।उन्होंने आगे कहा कि कि समाजवादी पार्टी प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही तथा उनके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करती है।
इस मौके पर अवनीश यादव,बलवीर सिंह यादव,जवाहर सिंह,भानु प्रकाश भानु,सोमेंद्र सिंह,सुनील गुप्ता, नवाब हुसैन,बालिस्टर सिंह,भुवनेश कुमार,साबिर मंसूरी,ध्यानपाल सिंह सहित सौकड़ों लोग मौजूद रहे।