कालपी जालौन
कालपी जालौन खैरई जालौन विकाशखण्ड महेबा क्षेत्र ग्राम हरकूपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने विद्यालय का नाम रोशन किया राजकीय इंटर कॉलेज उरई में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद जालौन से सभी छात्र छात्राओं ने बढ़चड़कर हिस्सा लिया
उक्त प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरकूपुर ब्लॉक महेवा की कक्षा 8 की छात्रा सृष्टि चौहान ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया सृष्टि ने “रोड सेफ्टी रैलिंग” पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया था उक्त मॉडल को जनपद के अधिकारियों व अध्यापकों द्वारा सराहा गया एवं उपयोगी भी बताया गया। सृष्टि ने बताया कि रोड के दोनों ओर मोड़ पर बनी रैलिंग में सुधार करके प्रस्तुत मॉडल के अनुसार बनाया जाए तो रोड में होने वाले एक्सीडेंट में बहुत सी जानें बचाई जा सकती है सृष्टि ने बताया उक्त मॉडल के निर्माण हेतु मार्गदर्शन हमारे विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुधांशु गुप्ता व प्रधानाध्यापक संतराम सर द्वारा दिया गया
प्रा० वि० हरकूपुर के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंकज पालीवाल ने बताया कि उक्त छात्रा बचपन से ही होनहार रही है एवं प्रति वर्ष अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती रहीं है ।
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण जिलाधिकारी चांदनी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्री अभय कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र/ छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। छात्र की इस उपलब्धि पर छात्र के परिवार व विद्यालय में प्रसन्नता एवं उत्साह का माहौल है सभी अध्यापक एवं गांव वालों के द्वारा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।