संजय शर्मा
बदायूं । आज विकास क्षेत्र जगत के ग्राम पंचायत उनौला के क्रीड़ा प्रांगण में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें कक्षा आठ की टीम कैप्टन केशव कुमार के नेतृत्व में विजेता बनी।
वही कक्षा 7 की टीम कैप्टन देव राठौर के नेतृत्व में उप विजेता बनी।

कुल चार मैचों में से दो मैचों में कक्षा 8 के छात्र सुभाष कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। वही कक्षा 7 के विनीत एवं सुरजीत भी एक एक मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।
वही मैन ऑफ द सीरीज सुभाष कुमार ने जीती।
प्रतियोगिता समापन पर छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत उनौला की ग्राम प्रधान भगवानदास रहे एवं विशिष्ट अतिथि न्याय पंचायत जखेली के वरिष्ठ संकुल युधिष्ठिर सुमन एवं सपना भारद्वाज रहीं।
सम्मान समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह दिए गए। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक एवं आयोजक सूर्यकांत यादव के साथ-साथ शिक्षिका राजकुमारी, अमिता सिंह, आयुष भारद्वाज एवं सुभाष चंद्र को भी ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को उचित मंच देकर खेल प्रतिभा तराशने हेतु सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र, आयुष भारद्वाज, युधिष्ठिर सुमन, अमिता सिंह, राजकुमारी, सपना भारद्वाज, वीना शर्मा, गुंजन, रचना मिश्रा आदि मौजूद रहे।
