जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : रमजानपुर के 150 वर्ष पुराने सुप्रसिद्ध हजरत गूंगे शाह मेले का उद्घाटन पूर्व शेखुपुर विधायक धर्मेन्द्र शक्य ने किया. साथ ही हजरत गूंगे शाह की दरगाह पर जाकर चादरपोशी कर जिले व प्रदेश के लोगों के लिए खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी। धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा मुझे यह गर्व है कि यह मेला शेखुपूर विधानसभा में लगता है। यह कौमी एकता एक प्रतीक है।

रविवार को पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने रमजानपुर में स्थित हजरत गूंगे शाह मेले का उद्घाटन किया। बाद में

समस्त ग्रामवासियों के साथ पैदल गूंगे शाह की दरगाह पर जाकर चादरपोशी कर देश व समस्त क्षेत्रवासियों की अमन और तरक्की की दुआएं मांगी। इससे पहले रमजानपुर में पहुंचने पर पूर्व विधायक का चुन्ने प्रधान और ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। धर्मेन्द्र शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आरंभ किया। जिसमें जीतने बाले घुड़सवार को पुरस्कृत किया गया। साथ ही मेले का भ्रमण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह मेला पिछले 150 वर्ष से लगातार लगता आ रहा है। मुझे यह गर्व है कि यह मेला शेखुपूर विधानसभा में लगता है। यह कौमी एकता एक प्रतीक है। उन्होने मेले की विशेषता वताते हुए कहा कि जब से यह मेला लगा है तब से अब तक सात गद्दीनशींन हुई। जिसमें से चार हिंदू समाज से हैं और तीन मुस्लिम समाज से हुए हैं और आज भी राजकुमार चौहान यहां के गद्दी नशींन है। यह मेला एक ऐतिहासिक मेला है। लोगों का कहना है कि इस मेले की एक ऐतिहासिक बात यह भी है कि गांव में एक समय एक बरात आई थी। जिसमें दूल्हे की मौत हो गई। गूंगे शाह ने उसको जीवित कर दिया था। तभी उनके बड़े भाई ने कहा कि तुम कुदरत के किए को दखल दे रहे हो। इसलिए आज से तुम चुप रहोगो। तभी से उनका नाम गूंगेशाह पड़ गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत, भाजपा नेता राजू मौर्य, सरनाम सिंह, योगेश मौर्य, चुन्नू प्रधान, मीडिया प्रभारी राहुल पाठक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *