बदायूँ । जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि पेंशन से वंचित ऐसे पात्र लाभार्थी जिनको कल्याण सेक्टर द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं यथा-वृद्धावस्था पेंशन,पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है,को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनकी अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेंशन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिविर का आयोजन 02 फरवरी 2021 को तहसील दातागंज में किया जाएगा। लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल्याण सेक्टर से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। पेेंशन आवेदन करने हेतु आवश्यक अभिलेख-आवेदक का आधार कार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंक की पासबविधवा होने की दशा में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांग होने की दशा में सक्षम स्तर से जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं तहसील द्वारा निर्गत निर्धारित आयसीमा का आय प्रमाण पत्र लाना होगा।

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील दातागंज में आज

बदायूँ । जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा आज 02 फरवरी, 2021 मंगलवार को तहसील दातागंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं एवं शिकायतों को सुनेंगे। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तहसील बदायूं में तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन तहसील सहसवान में जन शिकायतों को सुनेंगे। तहसील बिल्सी एवं बिसौली में सम्बंधित उप जिलाधिकारी शिकायते सुनेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *