आगरा, (ब.शि.)। पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसी शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शहर में अलग-अलग जगह प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी ने हरीपर्वत चौराहा के नजदीक भारत पेट्रोल पंप के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, शहर कांग्रेस कमेटी ने नालबंद चौराहे नजदीक स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

हरीपर्वत पर पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा था तब सरकार ने 71.25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 69.39 रुपये प्रति लीटर डीजल बेचने का काम किया। आज कच्चा तेल सस्ता है, लेकिन भाजपा सरकार 95.03 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 85.95 रुपये प्रति लीटर डीजल बेचने का काम कर रही है। पेट्रोल व डीजल का मूल्य कम किया जाए, जिससे आम नागरिक को राहत मिले। कांग्रेसियों ने खाद्य तेलों पर हुई महंगाई को लेकर भी आक्रोश जताया। पूर्व शहर अध्यक्ष अश्वनी जैन, बच्चू सिंह, अनुज शिवहरे, डा. राशिद चौधरी, राहुल कटारा, डालचंद, अरिदमन सिंह, दयाल तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, हरिओम राठौर, सौरभ तोमर, रतन भारती, हरीश चौधरी, अलीम, सूर्यकांत वर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर, शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में नालबंद चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के समक्ष पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ हल्ला बोला। शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भाजपा द्वारा महंगाई को लेकर खूब प्रदर्शन किए जाते थे। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद उसे अत्यंत महंगा बेचा जा रहा है। करों के नाम पर केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता पर अत्यधिक बोझ डाल रखा है। पेट्रोल व डीजल के मूल्य कम कर आम जनता को राहत देनी चाहिए। कांग्रेस के पश्चिमी उप्र व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल, डा. मधुरिमा शर्मा, नंदलाल भारती, कपिल गौतम, आइडी श्रीवास्तव, अदनान कुरैशी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *