ग्राम गंज थाना कुंवरगांव में एक पुरानी पाकड़ को गांव के लोगों ने ही बिना किसी अनुमति के काट दिया। पेड़ पर रहने वाले बगुलों में लगभग 50 बगुलों की मृत्यु हुई, मामला पीपल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा के संज्ञान में पहुंचा उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की। वन विभाग ने 16 मरे हुए बगुले बरामद किए, बाकी तालाब में पड़े थे। वन विभाग से वन रक्षक अशोक कुमार ने थाने में तहरीर दी, 20 घंटे होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

इस पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने ट्विटर के माध्यम से आला अधिकारियों को सूचित किया साथ ईमेल के जरिए सांसद मेनका गांधी को भी थाना इंचार्ज द्वारा मुकदमा न करने के बारे में बताया। मेनका गांधी ने तुरंत थाना इंचार्ज से बात कर मुकदमा लिखने को कहा साथ ही डीएफओ अशोक कुमार से कहा कि कार्यवाही में ऐसी देरी बारदाश न करें। ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही कराएं। डीएफओ ने एसपी आरए से बात कर 3 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
