सिरौली । ग्राम पलता का बिट्टन आज अपनी पत्नी के साथ सिरौली में समान की खरीदारी करने आया था इस बीच वह नगर के थाना रोड की मार्केट में प्रजापति मोड़ पर पहुंचा तब बाइक मोड़ते समय गाड़ी का हेंडिल बिजली के लोहे के पोल से टकरा गया और करेंट ने बाइक समेत उसे चिपका लिया जबकि उसकी पत्नी झटके के साथ दूर जा गिरी और अपने पति को बिजली से पकड़ा देख चीखने चिल्लाने लगी तब आसपास के तमाम राहगीर आ गए उन्होंने तत्काल सब स्टेशन को फोनकर बिजली आपूर्ति बंद कराकर युवक को बिजली से छुडवाया । इस बीच वह बेहद झुलस गया था जिसे स्थनीय अस्पताल भेजा गया अत्यधिक हालत खराब के मद्देनजर उसे उपचार के लिये बरेली भेजा गया है । वही मौके पर पहुंचे सभी लाइन मैनो खंबे की पड़ताल की तो पाया गया। किसी की केवल नंगे तार होने के कारण खंभे से टच हो रही थी। जिस कारण व खंभे में करंट आ गया। इसी दौरान यह हादसा हुआ वहाँ आसपास के लोगो का कहना है कि इस लोहे के पोल से पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं कई जानवर मर चुके हैं इसके बावजूद विभाग इस पोल को बदल नही सका है ।