बदायूँ : 14 जुलाई। ईवीएम एवं वीवीपैट कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरुवार को ताला खोलकर पुनः सील किया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए, सीसी टीवी कैमरा निरंतर संचालित रहे, अग्निशमन यंत्रों की जांच करा लें। इस अवसर पर अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—-
