BUDAUN SHIKHAR

बागपत

रिपोर्ट -सुरेंद्र मलानिया

 

प्रतिभा के बल पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। “यदि कुछ करने का जज्बा हो, सकारात्मक सोच हो और लगातार सुधार करते रहो तो आप उस मुकाम को आसानी से पा सकते हो जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते”, ये कहना है अमन कुमार का।

बागपत के ट्योधी गांव के प्रतिभाशाली बेटे अमन कुमार को हाल ही में ‘बाली एशिया इंटरनेशनल मॉडल्स यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस 2020’ जोकि इंडोनेशिया में होनी प्रस्तावित है, और ‘एशिया पैसिफिक मिलेनियल्स कॉन्फ्रेंस 2019’ जोकि नवंबर में मलेशिया में होनी तय है, के लिए भारत से प्रतिनिधि चुने जाने पर पूरे जिले में खुशी फैली हुई है। इन सम्मेलनों में वैश्विक स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और मानवता को बेहतर बनाने के लिए अपने अपने विचारों को रखा जाएगा।

अमन वर्तमान में इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की (बागपत) में कक्षा 12 के विद्यार्थी है और साथ ही साथ एक ब्लॉगर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक और समाज सेवक है। वह काफी सोशल मीडिया पहल करते रहते है जिनमें अरोस्टर ई० वाई० एन०, एनलिवनिंग इमोशंस और इमोशनली वैल बीइंग प्रमुख है। वह पढ़ाई के साथ साथ दूसरी रुचियों पर भी पूरा ध्यान देते है। हाल ही में उनको जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया गया था।

अमन अपनी सफलताओं के श्रेय अपने माता – पिता और गुरुजनों और अपने साथियों को देते है। उनका मानना है कि यदि माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद हो तो हम किसी भी शिखर को पा सकत है।

अमन वैसे तो सबके लिए एक प्रेरणास्रोत है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वो प्रेरणा कहा से लेते है तो उन्होंने अपने साथियों रोहित आर्य, मोहित शर्मा और राची गोयल का नाम लिया। अमन कहते है की रोहित आर्य की सही दिशानिर्देश और मित्र मोहित व राची के उत्साहवर्धन से ही आज वो उस मुकाम पर है की विदेशों से उनको निमंत्रण आए है।

बागपत के एक छोटे से गांव से अपनी प्रतिभा के बल पर ही लोगों ने अपना लोहा मनवाया। ये वही गांव है जहां पर सुविधाओं का अभाव है परन्तु फिर भी रामकरण शर्मा जैसे वैज्ञानिक जो विदेशों में अपना लोहा मनवा रहे है, निकले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *