बदायूँ । वा संकल्प सेवा समिति ने वरिष्ठ हास्य कवि व साहित्यकार श्री शमशेर बहादुर आंचल जी के 75 वे जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन रघुवीर नगर स्थित एचपी गैस एजेंसी के प्रांगण में किया गया, संस्था के सचिव पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने व संस्था के सदस्य लोगों ने उन्हें साल उड़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हास्य कवि श्री शमशेर बहादुर आंचल जी ने की व संचालन युवा कवि पवन शंखधार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वहां भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन उमेश सिंह राठौर व भाजपा क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा पारस गुप्ता उपस्थित रहे।
संस्था के सचिव पुनीत कुमार कश्यप ने कहा कि समाज के निर्माण में कवियों, साहित्यकारों, संगीतकारों, शिक्षकों, समाजसेवियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज की युवा पीढ़ी को ऐसे साहित्यकारों के मार्गदर्शन लेते हुए देश हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कभी ही ऐसे हैं जो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार वा बुराइयों को अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों के सामने लाने का कार्य करते हैं।
इस मौके पर योगेंद्र सागर, विशाल वैश्य, अनिरुद्ध राय सक्सेना, सनी सक्सेना, सुनील कुमार, जॉनी कश्यप, नीरज कश्यप, उपेंद्र कश्यप, कमल कश्यप, हरिओम सिंह, अरविन्द सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।