लखनऊ : इन्दिरा स्टेडियम उरई में सम्पन्न हो रही प्रदेशीय जूनियर बालिका वालीबाल प्रतियोगिता 2022 में आज दिनांक 22.10:2022 को फाईनल मैच वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर एवं लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया. जिसमें वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर की टीम ने लखनऊ मण्डल को (25–17, 25-13, 25-09) से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लखनऊ मण्डल द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान के लिए गोरखपुर मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य मैच खेला गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल की टीम ने (24-26, 25-16, 25-13) से वाराणसी मण्डल को हराते हुये तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अतिथियों के रूप में डॉ० घनश्याम अनुरागी मा० अध्यक्ष जिला पंचायत, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन, सुनील कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष भारतीय वालीवाल महासंघ / सचिव उoप्रo वालीवाल एसोसिएशन, डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी उरई, जिला युवा कल्याण अधिकारी उरई, कृपा शंकर द्विवेदी (बच्चू महाराज) अध्यक्ष डी०बी Hb०ए० जालौन, अलीम शाह, सुनील सिंह, संजीव सरावगी मण्डलीय ओलम्पिक संघ झॉसी उपस्थित रहे। मा० अतिथियों का स्वागत सुरेश बोनकर क्रीड़ा अधिकारी व राजेश सोनकर उपकीडा अधिकारी द्वारा चुके भेटकर व बैज अलंकृत कर अभिवादन किया गया।
घनश्याम अनुरागी मा० अध्यक्ष जिला पंचायत जालौन ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रोत्साहन स्वरूप क्रमशः रू० 11000/- रू0 5000/- व रू0 3100/- से पुरस्कृत किया साथ ही गौरी शंकर वर्मा, मा० विधायक (सदर) द्वारा प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रोत्साहन स्वरूप क्रमशः रू0 5000/-, रू० 3000/- व रू० 1000/- से पुरस्कृत किया। उक्त कार्यक्रम में खेल विभाग उ०प्र० की ओर से विजेता, उपविजेता एवं निर्णायकगणों को पुरस्कृत किया गया। कृपा शंकर द्विवेदी (बच्चू महाराज) अध्यक्ष डी०बी०ए० जालौन एवं आयोजकगण ने इन्दिरा गांधी स्टेडियम, उरई के लिए 50×30 बहुउद्देशीय हॉल बनवाले की की मांग की गयीं. जिसमें वालीवाल, कबड्डी व अन्य खेलों की गतिविधियों संचालित की जा सकें। डॉ० घनश्याम अनुरागी मा० अध्यक्ष जिला पंचायत जालौन, गौरी शंकर वर्मा मा० विधायक (सदर) उरई एवं मूलचन्द निरंजन मा० विधायक माधौंगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से बहुउद्देशीय हॉल जल्द से जल्द बनाने की घोषणा की साथ ही जिले में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिये जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी मा० मुख्यमंत्री से मांग कर संसाधन बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।
खेल निदेशालय से साधना सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी व वालीबाल फेडरेशन उ०प्र० के रेफरी फूलचन्द्र गुप्ता, विमल पण्डेय सी०वी०मिश्रा, धीरेन्द्र यादव, राजेश पटेल, मुकेश शुक्ला धनन्जय राय व जालौन वालीवाल फेडरेशन के सचिव राजेश सिंह चंदेल जिला चिकित्सालय से डा० पंकज वर्मा व निर्णायक मंडल में राघवेन्द्रसिंह पालीटेक्निक, डा० सनी कुमार वर्मा राजकीय डिग्रीकालेज, अरविन्द कुमार अध्यक्ष तैराकी संघ, डा० ममता स्वर्णकार, मो० आशिफ महेन्द्र पटेल, मुकेश भारतीया जीवन रक्षक, प्रवीण सक्सेना रानी सुनीता वर्मा आदि उपस्थित रहे।