संजय शर्मा
बदायूं । प्रदेश में जब से भाजपा सत्ता में आई है तभी से शराब कारोबार पर माफियाओं का राज समाप्त कर दिया है, अलग अलग लोगों को देशी, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का आवंटन सरकार के द्वारा हर जिले में कर दिया गया है।
पूरे जिले में हर शराब व बियर की दुकानों पर ग्राहकों को जमकर लूटने का काम किया जा रहा है आए दिन कहीं न कहीं ग्राहकों के साथ सेल्समैनों का झगड़ा आम बात हो गई है कई बार तो लड़ाई झगडे की घटनाएं थाने तक पहुंच जाती है ।
लेकिन बदायूं प्रदेश में पहला जिला है यहां के आबकारी अधिकारी व यहां तैनात निरीक्षकों ने पूर्व की भांति हर शराब व बियर की दुकानों से महीना दारी बांध लिया है , या यह कहें कि आबकारी विभाग ने इस जिले में शराब का सिंडिकेट खड़ा कर दिया है।
जो कि अपनी मनमानी कर शराब पीने के शौकीनो की जेब पर डाका डाल रहा है, देशी पव्वा पर ही रोजाना लाखों रुपए नंबर दो की कमाई शराब दुकान दारो द्वारा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर बीयर की बोतल को भी बीस रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहें हैं।
सूत्र बताते यह हालत केवल शहर में ही, नहीं है दूरदराज के इलाकों में शराब दुकानदारों की मनमानी के चलते शहर से भी ज्यादा महंगे दामों में शराब की बिक्री हो रही है।
शहर में ही शराब दुकानदारों के द्वारा मिलावट की जा रही है सबसे ज्यादा मिलावट देशी शराब में की जा रही है, अभी कुछ दिनों पहले ही कछला में ही देशी शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, पिछले साल गोपाल टाकीज के सामने से देशी शराब की दुकान से शराब पीने के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ गई थी, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा मामले की लीपापोती कर अपना उल्लू सीधा कर लिया जाता रहा है।
आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते पूरे जिले में शराब की दुकानों पर कोई भी रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है इसी का फायदा शराब दुकानदारों द्वारा उठाया जा रहा है ।