–अमृत सरोवर तालाब का किया शिलान्यास

प्रधान प्रतिनिधि ने उठाई नगर पंचायत की मांग

संवाद सूत्र, मिरहची: प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जिन्हैरा में मनरेगा योजना के तहत बन रहे भगवान श्री परशुराम अमृत सरोवर की शिलापट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान को कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि योगी मोदी डबल इंजन की सरकार में गुंडे और माफिया भयभीत हैं। वर्तमान में सारे माफिया क्षेत्र छोड़कर भागे हुये हैं।

राधा गोविंद मैरिज होम जिन्हैरा में शुक्रवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को कार्यक्रम आयोजक सर्वेश उपाध्याय एवं संयोजक प्रदीप रघुनंदन ने शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार गरीबों के उत्थान को दृणसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार जाति धर्म से हटकर विकास कार्यों को पूर्ण करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदों को पूरा करने को संकल्पित है। मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों से सौ दिनों में सरकार द्वारा कराये गये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं क्या पूर्व की सरकारों में भी ऐसा होता था। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य की सरकारें पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, आवास योजना, पेंशन योजना आदि अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें चलाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रख्यात समाजसेवी व जेल सुधारक प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुल्डोजर बाबा के नाम से भयभीत हैं भूमाफिया। अधिकांश माफिया या तो घरों में छिप गये हैं या क्षेत्र छोड़कर भाग गये हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा, पूर्व एम एल सी प्रत्याशी डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। स्वागत सम्मान समारोह की अध्यक्षता रामनाथ दीक्षित ने की। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर शर्मा, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप जैन, उद्योगपति शलभ माहेश्वरी, सर्वेश दुबे, प्रशांत हल्दिया, राधेश्याम निराला, प्रख्यात समाजसेवी व जेल सुधारक प्रदीप रघुनंदन, सुरेंद्र उपाध्याय, राकेश दीक्षित, बीरेंद्र दीक्षित, संजय पाठक, अशोक लेखपाल, डा. गोपीचंद्र गुप्ता, हिमालय राजपूत देवेंद्र लोधी, कुलदीप निराला, दुर्गेश माहेश्वरी, चिंटू उपाध्याय, धर्मेंद्र गुप्ता, मु. रफी, रामेश्वर दयाल, हरीश कौशिक, रवि उपाध्याय, गोविंद उपाध्याय, रानू उपाध्याय, प्रशांत गुप्ता, नवनीत राघव, राजेंद्र हल्दिया, अर्पित दीक्षित, उदित पाठक, प्रवीन राघव, शरद दीक्षित सहित सैकड़ों गणमान्य समर्थक मौजूद रहे।

फोटो कैप्सन–अमृत सरोवर का शिलान्यास करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।

–उच्च शिक्षा मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते आयोजक सर्वेश उपाध्याय।

स्वागत समारोह को संबोधित करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *