BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
रिपोर्ट -आर के आजाद
प्रदेश भर के अमीन, लेखपाल,कानूनगो, नायाब तहसीलदार और तहसीलदार बड़े प्रदर्शन की तैयारी में जुटे
लखनऊ में आज राजस्व महासंघ की बुलाई गयी आपात बैठक
सभी संगठनों के नेता बैठक में रणनीति बनाने में जुटे
UP चकबन्दी विभाग के राजस्व विभाग में विलय का विरोध
UP की 350 तहसीलों के के नेता बैठक में शामिल
50 हज़ार से ज्यादा राजस्व कर्मी सरकार के फैसले का कर रहे है विरोध
750 तहसीलदार भी सरकार की नीति से है नाख़ुश
1234 नायब तहसीलदार भी राजस्व महासंघ के आंदोलन में है शामिल
UP के 30837 लेखपाल भी कर रहे है विरोध प्रदर्शन
9634 अमीन & 4281 राजस्व निरीक्षक भी विरोध में हैं शामिल
UP के सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का पूरा समर्थन
चकबन्दी विभाग के विलय से राजस्व विभाग का सबसे ज्यादा नुकसान
68 सहायक भू लेक अधिकरी भी विरोध प्रदर्शन करने में जुटे
दिवाली बाद बड़े प्रदर्शन और हड़ताल की तैयारी
सरकार के साथ पहले दौर की वार्ता हो चुकी है असफल
राजस्व की हड़ताल ,प्रदर्शन से सरकार को हो सकता है बड़ा नुकसान !
UP में हो रहे उपचुनाव के बाद होगा बड़ा प्रदर्शन