लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा जन समस्याओं के निराकरण हेतु सभी अधिकारी व विशेष रूप से फील्ड में तैनात अधिकारियों को प्रातः 10-12 बजे तक जनसुनवाई हेतु कार्यालय में बैठने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि सभी अधिकारी व विशेष रूप से फील्ड में तैनात अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई हेतु पूर्वान्ह 10-12 बजे तक अवश्य बैठें तथा जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपलब्ध रहें।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई हेतु अधिकारियों के बैठने की स्थिति का वरिष्ठ स्तर से अनुश्रवण भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, समस्त मण्डलायुक्तों, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, पुलिस महानिदेशक, समस्त विभागध्यक्षों एवं समस्त जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के उक्त आदेशों का कड़ाई से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेे जाने के निर्देश दिये गये हैं।
———