*कलक्ट्रेट स्थापित चित्र प्रदर्शनी देख मन हुआ प्रफुल्लित*
*दर्शक, रेनू कनौजिया*
अलीगढ़ : (सूवि) माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों पर आधारित कलेक्ट्रेट में आयोजित चित्र प्रदर्शनी को रविवार को जन सामान्य ने काफी तादात में भागीदारी सुनिश्चित की।

सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट में स्थापित चित्र प्रदर्शनी 23 सितंबर तक स्थापित रहेगी। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि वह अपने व्यस्ततम समय में से थोड़ा समय निकालकर कलेक्ट्रेट अवश्य पहुंचे और विश्व मे भारत का हर क्षेत्र में डंका बजा रहे लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके बताए गए मार्ग एवं निर्देशों का अनुकरण कर प्रेरणा प्राप्त करें। सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच आमजन, नारी शक्ति, समाज के पिछड़े वर्ग के प्रति काफी उन्नत है। यही वजह है कि वह विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेताओं में शुमार रखते हैं।
कलेक्ट्रेट स्थापित प्रदर्शनी देखने पहुंचे दर्शकगणों में से दर्शक रेनू कनौजिया , रोशनी श्रीवास्तव ने बताया कि वह चित्र प्रदर्शनी देखकर काफी प्रफुल्लित हैं। सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए अवश्य ही प्रेरणादायी साबित होगी। उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन की कहानियों संस्मरणों के साथ ही उनके द्वारा राष्ट्रहित एवं जनहित में उठाए गए कदम और नीतिगत फैसलों के बारे में विस्तार से वर्णित किया गया है। प्रदर्शनी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ घाट वाराणसी, सोमनाथ मंदिर चित्रकूट, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, लोधेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी, मंदाकिनी घाट चित्रकूट, राम पैड़ी अयोध्या, कृष्ण जन्मभूमि मथुरा, गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर और दरगाह ख्वाजा शब्बीर मोहम्मद जकरिया उन्नाव के साथ ही ज्योतिर्लिंग दर्शन को भी बड़े अच्छे से चित्रण किया गया है।
