उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीयन कराये जाने के सम्बन्ध में बताया कि नोडल अधिकारी जनपद जालौन/ मण्डलायुक्त झांसी मण्डल, झांसी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा दिनांक 29 सितंबर 2022 में दिये गये निर्देशों के क्रम में असंगठित कर्मकारों के पंजीयन प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना (PM-SYM) में अधिक से अधिक संख्या में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद जालौन के लिये शासन द्वारा 21100 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य की प्राप्ति अभी तक नहीं हो सकी है। शासन के पत्र के द्वारा जारी किये गये निर्धारित लक्ष्य के क्रम में निम्नानुसार लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास विभाग(मनरेगा) निर्धारित लक्ष्य 4000 लक्ष्य प्रतिदिन 100 पंजीयन प्रतिदिन/विकास खण्ड, पंचायत राज विभाग निर्धारित लक्ष्य 4000 लक्ष्य प्रतिदिन 100 पंजीयन प्रतिदिन/विकास खण्ड, समस्त नगर पालिकाएं निर्धारित लक्ष्य👍 6000 लक्ष्य प्रतिदिन 100 पंजीयन प्रतिदिन/नगर पालिका, समस्त नगर पंचायते निर्धारित लक्ष्य 4000 लक्ष्य प्रतिदिन 100 पंजीयन प्रतिदिन/नगर पंचायत, कृषि विभाग निर्धारित लक्ष्य 3000 लक्ष्य प्रतिदिन 100 पंजीयन प्रतिदिन/विकास खण्ड है। प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना (PM-SYM) असंगठित क्षेत्र में कार्यरत यथा मनरेगा श्रमिक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, घरेलू कामगार, स्ट्रीट बेडर, मिड-डे-मील वर्कर बोझा ढोने वाले ईंट-भट्टे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक कृषि श्रमिक मछली पालन, बीडी श्रमिक चमड़ा श्रमिक, निर्माण श्रमिक आदि इसी प्रकार के श्रमिकों को प्रधानमंत्री अम योगी मानधन योजना (PM-SYM) के अन्तर्गत जिनकी आयु 18-40 वर्षको मध्य है को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर रू0 3000/- प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का प्रावधान किया गया है। यह योजना अंशदायी है जिसमें प्रवेश की आयु के आधार पर रू0-55 से लेकर रू०-200 तक प्रतिमाह नियमित अंशदान किया जायेगा और श्रमिक द्वारा किये गये अंशदान के समतुल्य धनराशि का अंशदान भारत सरकार द्वारा भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना (PM-SYM) के अन्तर्गत पंजीकरण जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से किये जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *