एटा (सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी नलिन सुन्दरम भट्ट ने यह जानकादी देते हुये बताया कि प्रदेष में प्रत्येक वर्श वर्शा कम होने के कारण जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है जिसके कारण फसलों की सिंचाई हेतु पानी की कमी होती जा रही है। भूमि से निरन्तर जल दोहन होने के कारण विकास खण्ड अति दोहित, सैमीक्रिटीकल अथवा क्रिटीकल श्रेणी में आरहे हैं इसी को दृश्टिगत रखते हुये भारत/राज्य सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री कृशि सिंचाई योजना श्पर ड्राप मोर क्रापश् (माईक्रोइर्रीगेषन) संचालित की जा रही है। वित्तीय वर्श 2020-21 में प्रधानमन्त्री कृशि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई पद्यति, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर, माईक्रो स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, रैनगन स्प्रिंकलर सिंचाई पद्यति के 1255 हैक्टेयर के भौतिक लक्ष्य जनपद एटा हेतु आवंटित हुये हैं एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु 102.82 लाख का बजट प्राप्त हो चुका है जिस पर लघु/सीमान्त श्रेणी के कृशकों को निर्धारित लागत का 90 प्रतिषत तथा अन्य श्रेणी के कृशकों को 80 प्रतिषत अनुदान डी0बी0टी के माध्यम से देने का प्र्रावधान किया गया है।
उन्होनें उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृशक अपना पंजीकरण निषुल्क जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय एटा में किसी भी कार्य दिवस में यथाषीघ्र करालें। लाभार्थी चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धाॅन्त पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा अथवा दूरभाश नम्बर 9559213086 अथवा 9411242812 पर सम्पर्क कर सकते हैं।