संवाद सूत्र, मिरहची: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त न मिल पाने वाले किसानों की समस्याओं के समाधान को हैल्प डेस्क शुरू की गई है, जिसमें किसानों की मदद को कार्य किया जायेगा।
ब्लाक प्रांगण में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों की मदद को हैल्प डेस्क शुरू की गई है। हैल्प डेस्क (कॉल सेंटर) पर ऐसे किसानों की मदद की जायेगी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने से वंचित रह गये हैं। बीडीओ मारहरा मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कॉल सेंटर किसानों की निरंतर और समयबद्ध मदद को कार्यरत है। समस्याओं का निस्तारण राजकीय कृषि बीज भंडार मिरहची पर प्राविधिक सहायक जितेंद्र कुमार एवं बीटीएम विनोद कुमार द्वारा पर्यवेक्षक ए.डी.ओ. कृषि महेंद्र सिंह की देखरेख में समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। ए.डी.ओ. महेंद्र सिंह ने किसान सम्मान निधि प्राप्त न कर पाने वाले किसानों से अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं भूलेख विवरण की छायाप्रति साथ लाने की अपील की है।
फोटो कैप्सन–किसान सम्मान निधि न मिल पाने वाले किसानों की समस्याओं के समाधान को किसानों से दस्तावेज प्राप्त करते प्राविधिक सहायक जितेंद्र सिंह।