उरई (जालौन)-
आदेश होने के बाद भी लेखपाल ने नहीं हटाया अतिक्रमण, लगा दी गलत आख्या!
तहसील माधवगढ़ के ग्राम रुरा क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू देवी ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजकर ग्राम में अतिक्रमण हटाने की मांग की है! भेजें गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि ग्राम रुरा सिरसा की गाटा संख्या 145 में प्रदीप कुमार द्वारा बाउंडरी बनाकर अतिक्रमण किया गया है व गाटा संख्या 247 में मनोज तिवारी ने गोदाम बना कर कब्जा किया है जिसमें वह कोटेदारों का चावल खरीद कर रखते हैं!


नीतू देवी ने लिखा है कि ग्रामवासी 5 माह से लगातार शिकायत कर रहे हैं! लेखपाल व ग्राम प्रधान ने मिलकर अतिक्रमण तो नहीं हटाया बल्कि लेखपाल रुरा ने अपनी आंख्या में लिखकर दे दिया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है! लेखपाल द्वारा उप जिलाधिकारी को प्रेषित गई की गई आख्या बिल्कुल गलत लगाई गई है! ग्राम प्रधानों व लेखपाल की मिलीभगत के कारण इन लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है! अब इसकी शिकायत नीतू देवी व ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री महोदय से की है! उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सख्त आदेश है कि सरकारी जगह से अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाए! ग्राम प्रधान लेखपाल व तहसील स्तर के कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण न हटवाना माननीय योगी जी के आदेश का सीधा उल्लंघन है! दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम वासियों ने अपील की है कि शीघ्र अति शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाए!
