इलियास अहमद
फर्रुखाबाद : दिनांक 26/05/2021 को प्रार्थिनी तबस्सुम ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र फर्रुखाबाद प्रभारी निरीक्षक को दिया था उसमें प्रार्थिनी तबस्सुम ने लिखा कि मेरे भाई जवार व उसका लड़का लकी एवम शिब्बू एवम अन्य परिवार जनों ने मुझे ओर मेरी वहिन को बुरी तरह ऐसा मारा पीटा तथा हमारे कपड़े फाड़ दिए थे और कहा कि अगर ज्यादा वोली तो तुमको मार देंगे हमे इन लोगों से भयंकर खतरा जान माल व इज्जत का बना हुआ है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फर्रुखाबाद इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।