बदायूँ : 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जनपद स्थित बालाजी मंदिर पहुंचकर कांवड़ियों को पुष्प माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कावड़ियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुसार जगह जगह कावड़ियों का इसी प्रकार स्वागत किया जा रहा है।
तत्पश्चात उन्होंने तहसील सदर अंतर्गत ग्राम जोरी नगला पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं वहां बाढ़ से प्रभावित लोगों से वार्ता करते हुए जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण करते रहें।
उन्होंने राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा की व्यवस्था, क्लोरीन की गोली की उपलब्धता आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। पशुओं की देखरेख, भूसा चारे की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया।