बदायूँ : 22 जून। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का कृषि विज्ञान केंद्र उझानी में समापन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को जिला युवा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव एवं केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 एस पी सिंह ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान कर विदा किया।

प्रशिक्षण के समापन पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार किसी कार्य को करने के लिए योजना बनाई जाती है इसी प्रकार से युवा अपने सुखद भविष्य और प्रगति के लिए योजना वनाकार कार्य करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं हैं जो युवाओं के लिए रोजगार परक हैं, अतः युवा उनका लाभ लेकर सशक्त बनें और अपनी ऊर्जा को देश हित में लगाएं। उन्होंने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने में युवाओं के सकारात्मक सहयोग की अपील की।

केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस पी सिंह ने इस अवसर पर युवाओं के रोजगार के संबंध में बताते हुए कहा कि भारत सरकार और कृषि विज्ञान केंद्र उझानी द्वारा अनेकों रोजगार परक योजनाएं संचालित है जिनका लाभ लेकर युवा अपना रोजगार कर सकते हैं और अपने को स्वावलंबी बना सकते हैं। डॉ सिंह ने कहा कि युवाओं का उत्तरदायित्व है कि वो आगे आकर गंगा को प्रदूषित होने से बचाएं तथा जनमानस को जागरूक कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाएं।

डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण के पश्चात युवाओं के दायित्व पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से संवाद कर गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने की होने वाली गतिविधियों को विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अशोक कुमार तोमर, देवेंद्र गंगवार, श्याम सिंह, रवेंद्र पाल, सुनील कुमार, विक्रम पुरी, कुमारी नेहा, ऋषभ सिंह, सीनू यादव, ओमपाल सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया। तत्पश्चात प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अशोक तोमर एवं युवाओं एवं अतिथियों का आभार अनुज प्रताप सिंह डीपीओ ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *